हरिद्वार..गंगा में नहाते समय डूबे चार कांवड़ यात्री, एसडीआरएफ ने बचाई जान

शुक्रवार को गंगा में नहाते समय डूब रहे चार कांवड़ यात्री बाल-बाल बच गए। पानी के तेज बहाव में बहते यात्रियों को मौके पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

हरिद्वार..गंगा में नहाते समय डूबे चार कांवड़ यात्री, एसडीआरएफ ने बचाई जान
JJN News Adverties

शुक्रवार को गंगा में नहाते समय डूब रहे चार कांवड़ यात्री बाल-बाल बच गए। पानी के तेज बहाव में बहते यात्रियों को मौके पर तैनात एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

तीन घटनाएं कांगड़ा घाट पर और एक प्रेमनगर घाट की है। इन घाटों पर स्नान के दौरान कांवड़ यात्री गहरे पानी में चले गए थे। गनीमत रही कि समय रहते रेस्क्यू (Rescue) टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी की जान बचा ली।बता दें कि कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ ने जिन तीन कांवड़ यात्रियों को बचाया, उनमें हरियाणा के रोहतक का 17 वर्षीय रोहित,उत्तराखंड के कर्णप्रयाग निवासी 40 वर्षीय संतोष और पंजाब के पटियाला का 15 वर्षीय रोहन शामिल हैं। वहीं, प्रेमनगर घाट पर उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला 20 वर्षीय संजय गंगा है। इन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties