Haridwar Kumbh 2027 तीर्थयात्रियों को मिलेंगी डिजिटल आईडी सवालों के जवाब के लिए होगा AI चैटबॉट

हरिद्वार में होने वाले 2027 के कुंभ में तकनीकों का संगम देखने को मिलेगा। आने वाले तीर्थयात्रियों को जहां डिजिटल आईडी मिलेंगी तो वहीं खोया-पाया के लिए भी इस बार डिजिटल पोर्टल बनाया जाएगा।

 Haridwar Kumbh 2027 तीर्थयात्रियों को मिलेंगी डिजिटल आईडी सवालों के जवाब के लिए होगा AI चैटबॉट
JJN News Adverties

हरिद्वार में होने वाले 2027 के कुंभ (Kumbh) में तकनीकों का संगम देखने को मिलेगा। आने वाले तीर्थयात्रियों को जहां डिजिटल आईडी मिलेंगी तो वहीं खोया-पाया के लिए भी इस बार डिजिटल पोर्टल बनाया जाएगा।

आईटीडीए (ITDA) ने डिजिटल कुंभ (Digital Kumbh) की विस्तृत कार्ययोजन के लिए 45 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है। कुंभ को डिजिटल नजरिये से छह श्रेणियों में बांटा गया है। पहली डिजिटल प्लेटफॉर्म व सिटीजन सर्विस की है, जिसके तहत इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनेगा। कुंभ 2027 की वेबसाइट व मोबाइल ऐप बनाया जाएगा। कुंभ से जुड़े सवालों के जवाब के लिए एआई चैटबॉट (AI Chatbot) होगा। डिजिटल लोस्ट एंड फाउंड पोर्टल बनाया जाएगा, जिस पर खोया-पाया की सुविधा मिलेगी। सभी के लिए ई-पास व डिजिटल आईडी की सुविधा होगी। सफाई व टेंट की मॉनिटरिंग और हेल्प डेस्क की सुविधा मिलेगी। वहीं विभागों को डिजिटल भूमि आवंटन भी होगा। दूसरी श्रेणी प्लानिंग व जियोस्पेशियल मैपिंग की है जिसके तहत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इंफोर्मेशन सिस्टम, इनवेंट्री ट्रैकिंग सिस्टम,10 किमी बफर जोन की ड्रोन आधारित मैपिंग, ट्रैफिक, स्वच्छता, घाटों की जीआईएस लेयर बनाई जाएगी। सीसीटीवी व एआई कैमरा की जियो टैगिंग (Geo tagging) होगी, डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म, टैरेन प्लानिंग व यूटिलिटी मैपिंग होगी।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties