पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना में शुक्रवार को सुहागिनें करवाचौथ का व्रत रख रही हैं।
हरिद्वार: पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना में शुक्रवार को सुहागिनें करवाचौथ (Karva Chauth) का व्रत रख रही हैं। इस मौके पर शहर के बाजार सुबह से ही रौनक और खुशियों से भर गए हैं। महिलाएं मेहंदी, श्रृंगार, साड़ी, पार्लर सेवाओं और पूजा सामग्री की खरीदारी में जुटी हुईं दिखीं। दुकानों पर कतारें लगी रहीं, और दुकानदार ग्राहकों की भीड़ देखकर मुस्कुराते नजर आए।
करवाचौथ कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को पति-पत्नी के स्नेह और समर्पण के प्रतीक रूप में मनाया जाता है। महिलाएं इस दिन अखंड सौभाग्य और दाम्पत्य सुख की कामना के लिए निर्जल व्रत रखती हैं। रात में चांद को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथ से पहला निवाला लेकर व्रत खोलती हैं।
कटहरा बाजार, आर्य नगर चौक, देवपुरा और रानीपुर मोड़ सहित शहर के प्रमुख बाजारों में गुरूवार को खरीदारी का उत्साह चरम पर था। करवा, सजावटी थालियां, पीतल के लोटे, कैलेंडर, सीक, साड़ियां और सुहाग का सामान खरीदने के लिए महिलाएं घंटों लाइन में खड़ी रहीं। वहीं, किराना, मिष्ठान और ड्राई फ्रूट की दुकानों पर भी भारी भीड़ रही।
त्योहार की इस तैयारियों ने न केवल सुहागिनों में उत्साह जगाया, बल्कि बाजारों को भी त्यौहार की चमक और रौनक से भर दिया। साथ ही, यह पर्व परिवार, प्रेम और सांस्कृतिक जुड़ाव का भी संदेश देता है, जो हर साल नई उमंग और आनंद लेकर आता है।