Haridwar News: बहादराबाद की राइस मिल में एसडीएम ने मारा छापा, गोदाम से भारी मात्रा में मिला सरकारी चावल !

बहादराबाद स्थित प्रेम राइस में कालाबाजारी की सूचना मिली थी। जिसके बाद कार्रवाई की गई है। उक्त गोदाम को सीज कर दिया गया है।

Haridwar News: बहादराबाद की राइस मिल में एसडीएम ने मारा छापा, गोदाम से भारी मात्रा में मिला सरकारी चावल !
JJN News Adverties

Haridwar: हरिद्वार(haridwar) में सरकारी राशन(government ration) की कालाबाजारी की सूचना पर एसडीएम अजयवीर सिंह(SDM Ajayveer Singh) ने गुरुवार सुबह एक राइस मिल में टीम के साथ छापा मारा। इस दौरान मिल के गोदाम से भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद हुआ। 

एसडीएम ने बताया कि बहादराबाद स्थित प्रेम राइस(Prem Rice located in Bahadarabad) में कालाबाजारी की सूचना मिली थी। जिसके बाद कार्रवाई की गई है। उक्त गोदाम को सीज कर दिया गया है। साथ थी संबंधित आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।

इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक देवेश घिल्ड़ियाल, आशीष ममगाईं, मंडी निरीक्षक देवेंद्र कुमार त्यागी, मंडी सहायक अजय(Revenue Sub Inspector Devesh Ghildiyal, Ashish Mamgain, Market Inspector Devendra Kumar Tyagi, Market Assistant Ajay) भी मौके पर मौजूद रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties