हरिद्वार— अवैध हथियारों पर पुलिस का शिकंजा, दो तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार में सिडकुल थाना पुलिस ने दो युवकों को अवैध तमंचों और कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक सिडकुल क्षेत्र में अवैध असलहों की बिक्री में सक्रिय थे।

हरिद्वार— अवैध हथियारों पर पुलिस का शिकंजा, दो तस्कर गिरफ्तार
JJN News Adverties

HARIDWAR : हाल के दिनों में बढ़ी फायरिंग घटनाओं के मद्देनज़र हरिद्वार पुलिस (Haridwar Police) ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सिडकुल थाना पुलिस ने दो युवकों को अवैध तमंचों और कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक सिडकुल क्षेत्र में अवैध असलहों की बिक्री में सक्रिय थे।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल (SSP Pramod Dobal) के निर्देश पर जिलेभर में अवैध शस्त्रों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सिडकुल पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार युवकों में से एक ने गले पर ‘315’ का टैटू गुदवाया हुआ था — जो यह दर्शाता है कि वह खुद को “मिर्जापुर के कालीन भैया” जैसी पहचान देना चाहता था।

प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि वे शौकिया तौर पर हथियार रखते थे और अवैध शस्त्रों की बिक्री के जरिए कमाई करना चाहते थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार आखिर कहां से लाए जा रहे थे। एसएसपी डोबाल ने स्पष्ट किया कि जनपद में अवैध असलहों के धंधेबाजों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties