हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में घरेलू सामान से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई, जानकारी के अनुसार, ट्रक बिजली की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया और ट्रक में रखे घरेलू सामान ने आग पकड़ ली,
HARIDWAR NEWS-: हरिद्वार के श्यामपुर थाना (Shyampur police station) क्षेत्र के अंतर्गत कांगड़ी (Kangri) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब घरेलू सामान से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गईप्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक बिजली की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया, जिससे ट्रक में करंट फैल गया और देखते ही देखते आग लग गई। ट्रक में रखे घरेलू सामान ने आग पकड़ ली, जिससे ट्रक को भारी नुकसान हुआ।घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक में लदे सामान को काफी क्षति पहुंची है। पुलिस और बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच की जा रही है।हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक में लदे सामान को काफी क्षति पहुंची है। पुलिस और बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच की जा रही है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में बिजली की लाइनों को सुरक्षित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।