PNG के केंद्रीय भंडारण निगम के भंडार गृह में अचानक आग लग गई
हरिद्वार-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग (Haridwar-Rishikesh National Highway) पर नेपाली फार्म के पास PNG के केंद्रीय भंडारण निगम (central warehousing corporation) के भंडार गृह में अचानक आग लग गई। आपको बता दे कि आग इतनी भीषण थी कि ,देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं धमाकों की आवाज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
जानकारी के मुताबिक रायवाला थाना पुलिस (Raiwala Thana Police) को रात करीब 11 बजे नेपाली फार्म के पास स्थित PNG के केंद्रीय भंडारण गृह में भीषण आग लगने की सूचना मिली। इस दौरान सूचना पर थाना प्रभारी कुलदीप पंत (Station Officer Kuldeep Pant) पुलिस बल और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे , जहां पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का भरस्क प्रयास किया ।
आपको बता दे कि इस भीषण अग्निकांड का भी विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है , जिसमे आप देख सकते है कि आग की ऊंची लपटों को देख आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई. वहीं लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया गया ।
इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि गोदाम के अंदर प्लास्टिक के पाइप और अन्य सामान रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि भंडार गृह में खड़ी एक जेसीबी भी इस अग्निकांड में जल गई है। हालाकी अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं संभावना जताई जा रही है कि वहां पर एक पाइप में आग लगी जिसके बाद आग फैल गई थी., वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र खाती ने बताया कि देहरादून से दो वाटर टेंडर और एक फोम टेंडर भेजे गए हैं। आग पर लगभग नियंत्रण पा लिया गया है। साथ ही मौके पर दो गाड़ियां हरिद्वार, दो ऋषिकेश और एक रानीपोखरी से भेजी गई है।बहरहाल मौके पर अब स्थिति सामान्य है , और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।