हरिद्वार से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां IIT के एक छात्र की गंगा नदी मे डूबने से मौत हो गई है
हरिद्वार (Haridwar) से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां IIT के एक छात्र की गंगा नदी मे डूबने से मौत हो गई है । बता दे छात्र की पहचान राजस्थान (Rajasthan) के नागोर निवासी 21 वर्षीय सिद्धार्थ (Siddarth) के रूप मे हुई है ।
दरअसल रविवार यानि आज हरिद्वार के राज्य आपातकालीन नियंत्रण केंद्र द्वारा SDRF को सूचना दी गई थी कि सुबह iit का एक छात्र चंडीघाट के पास डूब गया है जिसकी रेस्क्यू के लिए sdrf कि जरूरत है । वही सूचना मिलते ही पोस्ट ढालवाला से उप निरीक्षक मनीष भकुनी टीम के साथ तत्काल ही घटनास्थल के लिए रवाना हुई । जिसके बाद मौके पर पहुँच कर sdrf की डीप डाइविंग टीम ने तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाया । आपको बता दे सिद्धार्थ अपने दोस्तों के साथ वहाँ घूमने गया था । वही सुबह सुबह नदी मे नहाते समय अचानक डूबने लगा और देखते देखते वह नदी मे गायब हो गया ।
वही sdrf डीप डाइविंग द ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्र को नदी के बाहर निकाला गया जिसके बाद सीपीआर भी दिया गया लेकिन सारे प्रायस विफल हो गए । वही छात्र के शव को जिला पुलिस को आगे कि कार्यवाही के लिए सुअनप दिया गया है ।