हरिद्वार में लक्सर और रुड़की जीआरपी थाने की संयुक्त टीम ने एक फर्जी पुलिस वाले को गिरफ्तार किया है।
Uttarakhand News:- हरिद्वार(Haridwar) में लक्सर और रुड़की जीआरपी(Roorkee GRP) थाने की संयुक्त टीम ने एक फर्जी पुलिस वाले को गिरफ्तार किया है।
आरोपी युवक उत्तराखंड पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाकर उनसे ठगी करता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल, पुलिस की फर्जी वर्दी(fake police uniform), बैच और नेम प्लेट भी बरामद किए हैं. जांच में सामने आया कि युवक पर कई मुकदमें भी दर्ज हैं. एसपी जीआरपी सरिता डोबाल(SP GRP Sarita Dobal) ने जानकारी देते हुए बताया कि जीआरपी पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि एक पुलिसवाला लोगों पर रौब जमाकर उनसे वसूली कर रहा है।
उन्होंने बताया कि जीआरपी पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि एक पुलिसवाला लोगों पर रौब गालिब कर उन्हे लूटने का काम कर रहा है। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम का गठन किया गया। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज(cctv footage) के आधार पर आरोपी को चिन्हित किया गया और सफलता हासिल करते हुए आरोपी युवक को पुलिस की फर्जी वर्दी में ही रुड़की रेलवे स्टेशन(Roorkee Railway Station) से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के वक्त भी आरोपी संजय नाम की नेम लगाकर यात्रियों पर रौब गालिब कर रहा था। सख्ती से पूछताछ में सामने आया कि युवक का नाम जरीफ है जो देहरादून(Dehradun) का रहने वाला है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया है।