Infant Missing: शनिदान मांगने आए साधु ने 8 माह के बच्चे को घर से उठाया, अब पुलिस कर रही है तलाश 

Uttarakhand News: haridwar के jwalapur kotwali क्षेत्र में कडच्छ मोहल्ले में एक घर से आठ महीने के बच्चे को अगवा करने का मामला सामने आया है, मोहल्ले के लोगो को एक साधु और एक बाइक सवार युवक पर शक हुआ है

Infant Missing: शनिदान मांगने आए साधु ने 8 माह के बच्चे को घर से उठाया, अब पुलिस कर रही है तलाश 
JJN News Adverties

Uttarakhand News: हरिद्वार(haridwar) के ज्वालापुर कोतवाली(jwalapur kotwali) क्षेत्र में कडच्छ मोहल्ले में एक घर से आठ महीने के बच्चे को अगवा करने का मामला सामने आया है और मोहल्ले के लोगो को एक साधु और एक बाइक सवार युवक पर शक हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस(haridwar police) ने आसपास के सभी इलाकों में नाकाबंदी कर दी है। वही पुलिस की कई टीमें CCTV कैमरे खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार ये घटना आज दोपहर की बताई जा रही है। कडच्छ मोहल्ले में एक पीले वस्त्र पहने एक साधु शनि दान मांगने के लिए रविंद्र और पीकू के घर पर पहुंचा। रविंद्र की पत्नी राखी दरवाजा बंद कर कपड़े सुखाने के लिए छत पर चली गई। कुछ देर बाद जैसे ही वो नीचे उतर कर आई तो कमरे से उनका आठ महीने का बच्चा शिवांग गायब था। हरिद्वार के एसपी सिटी(sp city) ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है। अब तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने कहा कि CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties