केजरीवाल ने किया उत्तराखंड की महिलाओं से वायदा, मिलेंगे हर महीने हज़ार रूपए

विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में वादे और दावे की झड़ी लगा दी है. आज केजरीवाल ने उत्तराखंड की महिलाओं को जारी संदेश में कहा कि वर्तमान में महंगाई बहुत बढ़ गई है.

केजरीवाल ने किया उत्तराखंड की महिलाओं से वायदा, मिलेंगे हर महीने हज़ार रूपए
JJN News Adverties

विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में वादे और दावे की झड़ी लगा दी है. आज केजरीवाल ने उत्तराखंड की महिलाओं को जारी संदेश में कहा कि वर्तमान में महंगाई बहुत बढ़ गई है। जिससे महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो गया है। लेकिन आप की सरकार बनने पर महिलाओं की इस तकलीफ का समाधान होगा। महिलाओं को उनके बैंक अकाउंट में हर महीने हजार रुपये डाले जाएंगे। जिससे उन्हें छोटे-छोटे खर्चों के लिए दिक्कत नहीं होगी।

 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महंगाई से सबसे ज्यादा तकलीफ महिलाओं को होती है। महिलाएं ही घर चलाती है। प्रदेश में आप की सरकार बनने पर 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपये दिए जाएंगे।

इस योजना से यह लाभ होगा कि महिलाओं को किसी से पैसे नहीं मांगने पड़ेंगे। सरकार बनने पर बिजली भी फ्री करने के साथ ही बच्चों के लिए शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे। उनकी शिक्षा फ्री करेंगे। आपके परिवार का अच्छा और मुफ्त इलाज करेंगे.

JJN News Adverties
JJN News Adverties