हरिद्वार जिले के रुड़की से एक स्कूल प्रबंधक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जहां एक प्रबंधक की ओर से तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की पिटाई के बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
Haridwar News: हरिद्वार जिले(haridwar district) के रुड़की(roorkie) से एक स्कूल प्रबंधक(school manager) की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जहां एक प्रबंधक की ओर से तीसरी कक्षा(class third) में पढ़ने वाले बच्चे की पिटाई(spanking) के बाद उसकी दर्दनाक मौत(dead) हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधक ने बच्चे की पिटाई लगाई थी जिसके बाद इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद भड़के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक मामला बीते 10 दिसंबर का है जब रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र(bhagwanpur police station area) में रहमान इंटर कालेज(rehman inter college) के प्रबंधक ने कक्षा तीन में पढ़ने वाले अली की पिटाई कर दी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई इसके बाद परिजनों की ओर से एक निजी अस्पताल(private hospital) में बच्चे का इलाज कराया गया,लेकिन हालत गंभीर होने के चलते बच्चे को हायर सेंटर रेफर(higher centre refer) कर दिया गया।
जिसके चलते परिजन बच्चे को लेकर चंडीगढ़(chandigarh) के अस्पताल पहुंचे। लेकिन देर रात इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद भड़के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। मृतक बच्चे के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक की ओर से बच्चे को बेरहमी से पीटा गया है। जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हुई है। मामले में हंगामा होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस(police) ने पहुँचकर जैसे तैसे मामला शांत कराया है। फिलहाल पुलिस घटना के बारे में छानबीन में जुटी हुई है।