Latest Uttarakhand News: पढ़ाई से बचने के लिए पांचवी कक्षा के छात्र ने कर डाला कुछ ऐसा,हर कोई रह गया दंग !

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में बैक्वेट हॉल संचालक के 11 वर्षीय बेटे ने अपने ही अपहरण की कहानी रच डाली। कहानी में बार-बार बयान बदलने पर पुलिस को शक हुआ और सीसीटीवी की मदद से पूरा सच सामने आ गया।

Latest Uttarakhand News: पढ़ाई से बचने के लिए पांचवी कक्षा के छात्र ने कर डाला कुछ ऐसा,हर कोई रह गया दंग !
JJN News Adverties

Haridwar News: उत्तराखंड(uttarakhand) के हरिद्वार(haridwar) जिले से चौंकाने वाला मामले सामने आया है , जहां कक्षा 5 में पढ़ने वाले एक बच्चे ने अपने ही अपहरण(kidnapped) की कहानी रच डाली । जी हां ट्यूशन से बचने के लिए बच्चे ने अपने अपहरण की ऐसी कहानी रची कि पुलिस के भी होश उड़  गए । हालांकि जांच में मामले का चौंकाने वाला खुलासा हो गया।

बता दे हरिद्वार के ज्वालापुर(jwalapur) कोतवाली क्षेत्र में बैक्वेट हॉल संचालक के 11 वर्षीय बेटे ने अपने ही अपहरण की कहानी रच डाली। अपहरण की कहानी में बार-बार बयान बदलने पर पुलिस को शक हुआ और सीसीटीवी की मदद से पूरा सच सामने आ गया।
दर्जनों सीसीटीवी खंगालने पर उनमें न तो बच्चा दिखा और न अपहरणकर्ता। रात तक पुलिस ने कहानी से पर्दा उठाते हुए साफ कर दिया कि ट्यूशन जाने से बचने के लिए उसने अपहरण की काल्पनिक कहानी बना ली। बच्चे ने पूछताछ में बताया कि वह परिजनों की डांट से नाराज और परेशान था। इसलिए ट्यूशन न जाने के लिए उसने यह सब कहानी बनाई। फिल्मों में देख कर उसके मन में यह विचार आया था। दरअसल हरिद्वार के पीठ बाजार(peeth bazar) निवासी बैंकट हॉल संचालक अनुराग झा(anurag jha) का 11 वर्षीय बेटा कक्षा पांचवीं में पढ़ता है। बच्चा पीठ बाजार में संगीता टॉकीज(sangeeta talkies) के पास  रोजाना साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जाता है। शुक्रवार शाम भी वह घर से साइकिल पर ट्यूशन के लिए निकला। लेकिन वह ट्यूशन नहीं पहुंचा। कुछ देर बाद उसने घर पहुंचकर बताया कि उसे चार लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया। इसी बीच वह उनके चंगुल से निकल गया और किसी तरह बचकर घर पहुंचा। बच्चे ने  मां को इसकी जानकारी दी और पुलिस को घटना के बारे में बताया। सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह(ssp ajay singh) ने तत्काल मामले की जांच करने के निर्देश दिए। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी(in charge RK Saklani), सहित तमाम पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे। जिसके बाद बच्चे से पूछताछ की। उसके साथ ट्यूशन जाने वाले रास्ते का मुआयना किया। पुलिस ने अलग-अलग जगाहों पर दो दर्जन से ज्यादा लगे सीसीटीवी को चेक किया,लेकिन कहीं भी बच्चे या उसके बताए युवक नजर नहीं आए।

बच्चा बार बार बयान बदलते रहा। जबकि बच्चा  घर साइकिल से पहुंचा था। जबकि कहानी में उसने बताया था कि उसकी साइकिल एक युवक लेकर चला गया। वह युवकों के चंगुल से कहां से भागकर आया, उस जगह को भी नहीं बता सका। शक होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। बताया कि ट्यूशन नहीं जाना चाहता है। मां की डांट और ट्यूशन जाने से बचने के लिए उसने झूठ बोला। सिर्फ ट्यूशन जाने से बचने के लिए और घर पर ही रहने के लिए उसने अपने अपहरण की फर्जी कहानी आकर घरवालों को बताई।

JJN News Adverties
JJN News Adverties