Latest Uttarakhand News: पुलिसकर्मियो ने जांच में की बड़ी लापरवाही,तो एसएसपी ने सुनाई अनोखी सजा !

रामनगर गली नंबर 11 निवासी मेडिकल स्टोर संचालक 50 वर्षीय हरीश चांदना 20 अक्तूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। जिसके बाद परिवार को एक सुसाइड नोट भी मिला था।

Latest Uttarakhand News: पुलिसकर्मियो ने जांच में की बड़ी लापरवाही,तो एसएसपी ने सुनाई अनोखी सजा !
JJN News Adverties

Uttarakhand News: हरिद्वार(haridwar) जिले के रूड़की(roorkee) से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है,जिसमें एसएसपी अजय सिंह(ssp ajay singh) ने एक दरोगा और दो सिपाहियों को हरिद्वार में दो दिन तक अलग-अलग श्मशान घाट(cemetry) में आठ-आठ घंटे रहकर शवों के शवदाह में सहयोग करने की अनोखी सजा सुनाई है । 


दरअसल गंगनहर कोतवाली(gangnahar kotwali) क्षेत्र के रामनगर गली नंबर 11 निवासी मेडिकल स्टोर संचालक 50 वर्षीय हरीश चांदना(harish chandna) 20 अक्तूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। जिसके बाद परिवार को एक सुसाइड नोट(suicide note) भी मिला था। ऐसे में परिजनों ने सुसाइड नोट, और उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। लेकिन इस मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज तक नहीं की थी। वहीं 29 अक्तूबर को परिजनों को पता चला था कि सिविल अस्पताल(civil hospital) में हरीश चांदना का पोस्टमार्टम हुआ है।


जिसके बाद परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे तो उनके कपड़ों से शिनाख्त की गयी । जहां पता चला था कि लापता होने के तीन दिन बाद रहीमपुर रेलवे फाटक(rahimpur railway track) के पास हरीश का शव मिला था, लेकिन शिनाख्त ना होने पर पुलिस ने 72 घंटे बाद खुद अंतिम संस्कार कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। वहीं इस मामले की जांच एसएसपी अजय सिंह ने एसपी देहात एसके सिंह(sp dehat sk singh) को सौंपी थी। जिसमे एसपी देहात ने परिजनों और कोतवाली स्टाफ के बयान दर्ज किए थे। जांच में सामने आया कि पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही बरती गई है।


तो वहीं जांच में दरोगा नवीन सिंह और सिपाही चेतन सिंह और संतोष को दोषी पाया गया। इस पर एसएसपी ने तीनों को 14 और 15 नवंबर को खड़खड़ी श्मशान घाट, सती घाट और चंडीघाट श्मशान(Kharkhari Crematorium, Sati Ghat and Chandighat Crematorium) पर आठ-आठ घंटे मौजूद रहकर आने वाले शवों के शवदाह में सहयोग करने की सजा सुनाई है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो सके। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties