Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, ये दिग्गज नेता करेंगे प्रचार

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के सियासी संग्राम में कांग्रेस पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है. शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ओर उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.

Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, ये दिग्गज नेता करेंगे प्रचार
JJN News Adverties

Uttarakhand Lok Sabha Chunav 2024: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव(Loksabha election) के सियासी संग्राम में कांग्रेस पार्टी(Congress Party) ने बिगुल फूंक दिया है. शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ओर उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड(Uttarakhand) में चुनाव प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों(40 star campaigners) की लिस्ट जारी की हैं. इस लिस्ट में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे(Congress National President Mallikarjun Kharge
), राहुल गांधी(Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा(Priyanka Gandhi Vadra) सहित कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं.

उत्तराखंड में सियासी संग्राम कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी की तरफ से 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है. ये स्टार प्रचारक उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट अल्मोड़ा(Almora), गढ़वाल(Garhwal), नैनीताल उधम सिंह नगर(Nainital-Udhamsingh nagar), हरिद्वार(Haridwar) और टिहरी गढ़वाल(Tihri Garhwal) सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे. कांग्रेस ने टिहरी गढ़वाल से जोत सिंह गुनसोला(Jot Singh Gunsola), गढ़वाल से गणेश गोदियाल(Ganesh Godiyal) और अल्मोड़ा (एससी) सीट से प्रदीप टम्टा(Pradeep Tamta) को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि हरिद्वार(Haridwar) से वीरेंद्र सिंह रावत(Virendra Singh Rawat)  और नैनीताल उधमसिंह नगर सीट से प्रकाश जोशी(Prakash Joshi) को चुनाव मैदान में उतारा है.कांग्रेस पार्टी की तरफ से जिन 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है उनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कुमारी शैलजा(Kumari Shailja), जितेंद्र सिंह, सलमान खुर्शीद(Salman Khurshid), गुरदीप सिंह सप्पल, सुखविंदर सिंह सुक्खू(Sukhwinder Singh Sukhu), अल्का लांबा, अमरिंदर सिंह राजा, पूर्व सीएम हरीश रावत(Former CM Harish Rawat), प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा(State President Karan Mahara), यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह लोधी, भुवन चंद्र कापड़ी(Bhuvan Chandra Kapri), काज़ी निज़ामुद्दीन, मयूख महर, तिलक राज बेहर, ममता राकेश, मनोज तिवारी, फुरकन अहमद, हरीश सिंह धामी, मदन सिंह बिस्ट, विक्रम सिंह नेगी,आदेश सिंह चौहान, गोपाल सिंह राणा, अनुपमा रावत, खुशल सिंह अधिकारी, रवि बहादुर, हरक सिंह रावत, सुमित हृदेश, वीरेंद्र जाति, गोविंद सिंह कुंजवल, जीत राम, मंतरी प्रसाद नैथानी, नव प्रभात, दिनेश अग्रवाल, सूरवीर सिंह साजवान, सहित कई अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.

JJN News Adverties
JJN News Adverties