पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के बीच अचानक कई गाड़ियां गंगा में बहकर हर की पैड़ी पहुंच गई। इस दौरान कई नई-नई गाड़ियों को गंगा में बहता देख लोगों का जमावड़ा लग गया।
HARIDWAR NEWS; पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के बीच अचानक कई गाड़ियां गंगा में बहकर हर की पैड़ी पहुंच गई। इस दौरान कई नई-नई गाड़ियों को गंगा में बहता देख लोगों का जमावड़ा लग गया।तो वही प्रत्यक्षदर्शियों अपने-अपने मोबाइल निकाल कर उनकी वीडियो बनानी शुरू कर दी।बता दे इस दौरान कुछ गाड़ियां हरकी पैड़ी के आसपास पुल के नीचे फंस गई तो कुछ क्षतिग्रस्त होकर आगे बह गई। और अब ये मामला श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है।
जिसमे पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि गाड़ियां उत्तरी हरिद्वार(Haridwar) के सुखी नदी पर बने रपटे से बहकर आई है। दरअसल कई बार पार्किंग के पैसे बचाने के लिए लोग नदी के रपटे पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। और जंगल से सूखी नदी में अचानक पानी आने के बाद गाड़ियां बह जाती हैं। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।
तो वही इस संबंध में शहर कोतवाली के एसएसआई सत्येंद्र बुटोला(SSI Satyendra Butola) ने बताया कि गाड़ियां सूखी नदी के रखने पर खड़ी थी। जिससे जंगल से बारिश का पानी बहकर आने से ये गाड़ियां बह गई। जिनको रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है।साथ ही इसमें गनीमत की ये है की अभी तक किसी जनहानि की सूचना नही है।