उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीकोट गंगानाली में किराये में रह रहे एक वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है
Uttarakhand News:- उत्तराखंड(Uttarakhand) के पौड़ी(Pauri) जिले के श्रीकोट गंगानाली में किराये में रह रहे एक वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी(senior nursing officer) ने आत्महत्या कर ली है। कमरे से एक सुसाइड नोट(Suicide note) भी मिला है जिससे लग रहा है कि वो स्थानांतरण होने से मानसिक रूप से परेशान थे। बता दें मृतक डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज(Dr. Sushila Tiwari Medical College) में कार्यरत थे।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीकोट गंगानाली के नागराजा मोहल्ले में रहने वाले वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा शुक्रवार सुबह 10 बजे तक नहीं उठे तो उनके दोस्त ज्ञानेंद्र शर्मा और यातम चंद्र उन्हें उठाने उनके कमरे में पहुंचे। दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला और कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो अनहोनी को देखते हुए उन्होंने इसकी सूचना श्रीकोट चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला, तो धर्मेंद्र कुमार संदिग्ध परिसतिथियों में मिले। बता दें 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हे बेस चिकित्सालय श्रीकोट ले जाया गया , जहाँ चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया | इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मृतक के कमरे में एक डायरी मिली है। जिसके अंदर चार पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। वो मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी(Haldwani) में तैनात थे और स्थानांतरण होने से मानसिक रूप से परेशान थे , उन्होंने सुसाइड नोट में पांच लोगों के नाम भी लिखे हैं | फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है