Latest Uttarakhand News : हरिद्वार में पुलिस ने किया बेरोजगारों को ठगनेवाले गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने बेरोजगारों को सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाले फर्जी गिरोह और भर्ती सेंटर का पर्दाफाश किया है

Latest Uttarakhand News : हरिद्वार में पुलिस ने किया बेरोजगारों को ठगनेवाले गिरोह का पर्दाफाश
JJN News Adverties

Latest Uttarakhand News : हरिद्वार में पुलिस ने किया बेरोजगारों को ठगनेवाले गिरोह का पर्दाफाश : पुलिस ने बेरोजगारों को सरकारी नौकरी (Government Jobs) के नाम पर ठगने वाले फर्जी गिरोह और भर्ती सेंटर का पर्दाफाश किया है। बता दे एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) ने बताया कि लक्सर क्षेत्र में फर्जी सेंटर का संचालन किया जा रहा था। फर्जी भर्ती सेंटर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी जिला जज कोर्ट, आयकर और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करते थे। जिसके एवज में बेरोजगारों से पांच से लेकर आठ लाख रुपए तक वसूलते थे।

आरोपी जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की फर्जी मेल आईडी तैयार कर अभ्यर्थियों को ईमेल से नियुक्ति पत्र भेजते थे। बाद में उन्हें वैकेंसी कैंसिल होने की बात कहकर टरका देते थे। आपको बता दे जिलेभर में आठ ठगी के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अन्य कई लोगों के नाम भी सामने आए हैं। जिनकी तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। बता दें कि पहले भी लक्सर से कांग्रेस नेत्री सहित कई आरोपी फर्जी भर्ती सेंटर चलाने के मामले में जेल गए थे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties