उत्तराखंड में यहाँ पुलिस ने देह व्यापार का किया खुलासा

उत्तराखंड में पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा किया है। आपको बता दें हरिद्वार जिले के आईआईटी रुड़की के बाहर देह व्यापार का बड़ा रैकेट सामने आया है।

उत्तराखंड में यहाँ पुलिस ने देह व्यापार का किया खुलासा
JJN News Adverties

Uttarakhand News:- उत्तराखंड(Uttarakhand) में पुलिस ने देह व्यापार(prostitution) का खुलासा किया है। आपको बता दें हरिद्वार(Haridwar) जिले के आईआईटी रुड़की के बाहर देह व्यापार का बड़ा रैकेट सामने आया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने छापेमारी की और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया। इस दौरान ई-रिक्शा चालकों की संलिप्तता पर भी सवाल उठ रहे हैं |बता दें लंबे समय से आईआईटी परिसर(IIT campus) के बाहर देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि महिलाएं फिर से इस इलाके में खड़ी हैं और सौदेबाजी कर रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दो महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि अन्य महिलाएं मौके से फरार हो गईं। बाद में दो और महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें गिरफ्तारी के दौरान कुछ ई-रिक्शा चालक संदिग्ध रूप से महिलाओं को भागने में मदद करते नजर आए। इससे ये संदेह उत्पन्न हुआ कि ये ई-रिक्शा चालक देह व्यापार के नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं और महिलाएं को होटल लाने-ले जाने का काम कर रहे हैं। मामले की फिलहाल जांच जारी है और पुलिस इस नेटवर्क के अन्य हिस्सों का पता लगाने की कोशिश कर रही है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties