हल्द्वानी जेल समेत अन्य जेलों में बंद कैदियों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है

हल्द्वानी जेल समेत अन्य जेलों में भी कैदियों के लिए पढ़ाई का अवसर उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है।

हल्द्वानी जेल समेत अन्य जेलों में बंद कैदियों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है
JJN News Adverties

UTTARAKHAND-: उत्तराखंड के देहरादून, सितारगंज और हरिद्वार जेलों में सफलतापूर्वक संचालित हो रहे शिक्षा कार्यक्रम (Education program) के बाद अब हल्द्वानी जेल (Haldwani Jail) समेत अन्य जेलों में भी कैदियों के लिए पढ़ाई का अवसर उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है। बता दे जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे (Jail Superintendent Pramod Pandey) के अनुसार, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर हल्द्वानी जेल में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) यानि इग्नू का अध्ययन केंद्र खोलने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। फिलहाल, करीब 28 कैदियों ने पढ़ाई करने की इच्छा जताई है, जिसके चलते जेल प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर औपचारिक स्वीकृति मांगी है।

अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो अप्रैल से हल्द्वानी जेल में इग्नू सेंटर काम करना शुरू कर देगा। हालांकि, अगर यहां सेंटर खोलने में किसी तरह की बाधा आती है, तो कैदियों को सितारगंज जेल में पहले से संचालित इग्नू सेंटर से जोड़ा जाएगा और वहीं पर उनकी परीक्षा करवाई जाएगी। तो वही जेल प्रशासन का मानना है कि ये पहल कैदियों के जीवन को एक नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और उन्हें भविष्य के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties