उत्तराखंड की लोकसभा सीट एक बार फिर से सुर्खियों में है क्योंकि कांग्रेस हरिद्वार से बड़ा दाव खेलने का मन बना रही है | पार्टी का एक खेमा प्रियंका गांधी को हरिद्वार से चुनाव लड़ाने के पक्ष में है
लोकसभा चुनाव 2024(lok sabha election 2024) में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और ऐसे में तमाम राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं | आपको बता दें इस बीच उत्तराखंड(Uttarakhand) की हॉट लोकसभा सीट हरिद्वार(Haridwar) एक बार फिर से सुर्खियों में है क्योंकि कांग्रेस(Congress) हरिद्वार लोकसभा सीट से बड़ा दांव खेलने का मन बना रही है | कांग्रेस का एक खेमा पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने के पक्ष में है हालांकि इस सीट पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पहले ही अपना दावा ठोक चुके है |
कांग्रेस में एक खेमे का तर्क है कि प्रियंका गांधी को टिकट देने पर पार्टी में किसी स्तर पर विरोध नहीं होगा और सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव में काम करेंगे | जानकारी के मुताबिक पिछले महीने जिलाध्यक्षों(District heads) की बैठक में कुछ पदाधिकारियों ने प्रियंका गांधी को हरिद्वार सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग उठाई थी। आज राज्य की पांचों लोकसभा सीटों में प्रत्याशियों को लेकर पार्टी की केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी(Central Screening Committee) उत्तराखंड आ रही।