हरिद्वार में कई वर्षो से रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण पर बीते मंगलवार को रेल विभाग की जेसीबी गरज ही गई
हरिद्वार में कई वर्षो से रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण पर बीते मंगलवार को रेल विभाग की जेसीबी गरज ही गई। भारी संख्या में आरपीएफ जवानों के साथ रेल विभाग के अधिकारियों ने रेल भूमि पर हुए कच्चे और पक्के निर्माणों को जेसीबी की मदद से टीम ने ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाने की अचानक की गई कार्यवाही से अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मच गया। जिसके बाद उन्होंने ने इसका जमकर विरोध भी किया। लेकिन भारी सुरक्षा बल मौजूद होने के कारण किसी की एक भी नहीं चल पाई।
रेलवे अधिकारियों ने भारी सुरक्षा बलो की मौजूदगी में मंगलवार को अपने अतिक्रमण हटाओ अभियान को अंजाम दिया। आपको बता दे कि हरिद्वार के टिबड़ी फाटक के पास की भूमि रेलवे की है। जिस पर करीब 15 साल से ज्यादा लोगो ने अपनी जीविका यापन करने के लिए रोजगार खोले हुए थे। और उसी के पीछे की तरफ कुछ कच्चे और पक्के मकान भी बने हुए थे। इन सभी लोगों को 12 मार्च को नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन 2 दिन बाद ही प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमण की गई पूरी भूमि पर कड़ी करवाई की। और रेल्वे भूमि पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। वही जिन लोगों के घर और दुकाने इस कार्यवाही में टूटे है। उन्होंने रेलवे की इस कार्यवाही का जमकर विरोध जताया। लोगों ने सरकार और प्रशासन पर जमकर भी आरोप लगाए और कहा कि केवल गरीब लोगों के खिलाफ ही सरकार और प्रशासन इस तरह की कार्यवाही करती है।