वीकेंड पर पैक हुई धर्मनगरी हरिद्वार, हाइवे पर भीषण जाम

यात्रा सीजन के बीच रविवार को हरिद्वार में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ से धर्मनगरी पैक हो गई।हरकी पैड़ी के गंगा घाट, होटल, धर्मशालाएं यात्रियों से भर रही।

वीकेंड पर पैक हुई धर्मनगरी हरिद्वार, हाइवे पर भीषण जाम
JJN News Adverties

यात्रा सीजन के बीच रविवार को हरिद्वार (Haridwar) में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ से धर्मनगरी पैक हो गई। हरकी पैड़ी (har ki pauri) के गंगा घाट, होटल, धर्मशालाएं यात्रियों से भर रही। जबकि सभी पार्किंग भी वाहनों से फुल रही। हाईवे पर दिन भर जाम लगा रहा। अपर रोड, मोती बाजार, बड़ा बाजार, खड़खड़ी क्षेत्र के बाजारों में यात्रियों से ठसाठस भरे रहे। मां मनसा देवी मंदिर(Maa Mansa Devi Temple) में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

चारधाम(Chardham) यात्रा सीजन के चलते देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। दिल्ली रूट से उत्तराखंड (Uttarakhand) आने वाले श्रद्धालु हरिद्वार होकर चारधाम यात्रा पर जाते हैं। कुछ श्रद्धालु चारधाम जाते समय गंगा स्नान करते हैं तो कुछ श्रद्धालु लौटते समय हरिद्वार रुकने के बाद घर जाते हैं। जिससे हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बनी हुई है। स्कूलों की छुट्टियां भी शुरू हो चुकी है। जिससे घूमने-फिरने के लिए हरिद्वार या उत्तराखंड आने वाले पर्यटक भी तेजी से उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties