Rishikesh: सरस मेले में पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेट गुरमीत सिंह, मेले में लगे स्टॉल का लिया जायजा !

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सोमवार को ऋषिकेश के मुनिकीरेती में आयोजित सरस मेले में पहुंचे। उन्होंने मेले में लगे स्टॉल का जायजा लिया। साथ ही लाए गए जैविक उत्पादों के बारे में भी जानकारी ली।

Rishikesh: सरस मेले में पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेट गुरमीत सिंह, मेले में लगे स्टॉल का लिया जायजा !
JJN News Adverties

SARAS FAIR: राज्यपाल लेफ्टिनेट गुरमीत सिंह(Governor Lieutenant Gurmeet Singh), सोमवार को ऋषिकेश(RISHIKESH) स्तिथ मुनिकीरेती(MUNIKIRETI) में आयोजित आयोजित सरस मेले(SARAS FAIR) में शिरकत की , जहाँ उन्होंने मेले में लगे स्टाल का जायजा लिया। साथ ही यहां पर लाए गए जैविक उत्पादों() के बारे में भी जानकारी ली।

आपको बता दें कि बीते तीन अक्तूबर को मेला शुरू हुआ था, जो 12 अक्तूबर तक चलेगा। वहीँ मेले में प्रदेश के विभिन्न राज्यों से आए हुए स्वयं सहायता समूह(Self help group) की ओर से पहाड़ी उत्पादों का स्टॉल लगाए गए हैं, जो मेले में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मेले में 19 राज्यों के 116 स्वयं सहायता समूह के करीब 313 सदस्य प्रतिभाग कर रहे हैं।

इनमें उत्तराखंड(UTTARAKHAND) से 81 स्वयं सहायता समूह के 243 सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा अन्य 18 राज्यों के 35 स्वयं सहायता समूह के लगभग 70 सदस्य और टिहरी जनपद के 18 स्वयं सहायता समूह के लगभग 53 सदस्य शामिल हैं। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties