रुड़की में संयुक्त रोटेशन यातायात व्यवस्था समिति ने कमांडर कांटेक्ट कैरिज के वाहनों पर वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। समिति के सदस्य एसडीएम योगेश मेहरा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा !
HARIDWAR NEWS-: रुड़की में संयुक्त रोटेशन यातायात व्यवस्था समिति ने कमांडर कांटेक्ट कैरिज के वाहनों पर वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। समिति के सदस्य एसडीएम योगेश मेहरा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि कमांडर कांटेक्ट कैरिज नटराज चौक स्थित ट्रक यूनियन के समीप वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहा है। इसके अलावा इनके वाहन नटराज चौक, चंद्रभागा पुल, यात्रा बस अड्डा और रोडवेज बस स्टैंड के आसपास नियमों के विरुद्ध संचालित किए जा रहे हैं, जिससे पुराने बस मालिकों को नुकसान हो रहा है।

संयुक्त रोटेशन समिति के अध्यक्ष नवीन चंद्र रमोला ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार छोटे वाहन जैसे मैक्स, जीप, कमांडर, टैक्सी आदि का संचालन निजी गैराज से होना चाहिए और बस स्टैंड/स्टॉपेज से कम से कम दो किलोमीटर की दूरी पर ही सवारी बैठानी चाहिए। वर्तमान में ये वाहन कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं।

समिति ने एसडीएम से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन की एक प्रति नगर आयुक्त ऋषिकेश को भी भेजी गई है।