हरिद्वार के इन स्कूलों से मांगा एसडीएम ने जवाब, स्कूलों ने नहीं की पूरी सरकार की गाइडआइंस

हरिद्वार में एसडीएम ने दो निजी स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण.इस दौरान अनियमितताएं पाे जाने पर एसडीएम ने स्कूलों को नोटिस भजकर जवाब मांगा.

हरिद्वार के इन स्कूलों से मांगा एसडीएम ने जवाब, स्कूलों ने नहीं की पूरी सरकार की गाइडआइंस
JJN News Adverties

हरिद्वार में एक एसडीएम द्वारा दो निजी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया.हरिद्वार के लक्सर नगर में एसडीएम वैभव गुप्ता ने शिक्षा अधिकारी के साथ दो निजी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद एसडीएम ने बताया कि RTE के तहत सभी निजी स्कूलों को 25 प्रतिशत गरीब परिवार के बच्चों को निशुल्क ADDMISSION देने का प्रावधान है लेकिन दोनों ही स्कूलों में इस से संबंधित दोनों स्कूल  कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके.इसके अलावा स्कूलों में बच्चों के लिए प्लेग्राउंड और लाईब्रेरी भी नहीं है और एक जगह तो एक ही शिक्षक है जो सैंकड़ों बच्चों को पढ़ा रहा है.निरीक्षण के दौरान इतनी IRREGULARITIES पाए जाने के बाद एसडीएम वैभव गुप्ता ने नाराज़गी जताते हुए स्कूलों को फटकार लगाई.एसडीएम ने दोनों स्कूलों के संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा है और साथ ही एसडीएम का कहना है कि अगर स्कूलों की तरफ से दिए गए जवाब से वो SATISFY नहीं हुए तो दोनों स्कूलों की मान्यता CANCEL कर दी जाएगी.

JJN News Adverties
JJN News Adverties