यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगने पहुंचे। रुड़की में आयोजित जनसभा में कुछ ऐसा हुआ कि हर किसी का ध्यान एक बच्चे ने खींच लिया।
Yogi Adityanath: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(UP Chief Minister Yogi Adityanath) उत्तराखंड(Uttarakhand) में लोकसभा चुनाव(Loksabha chunav) में मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशियों(BJP candidates) के लिए समर्थन मांगने पहुंचे। इस दौरान रुड़की(Roorkee) में आयोजित जनसभा में कुछ ऐसा हुआ कि हर किसी का ध्यान एक बच्चे ने खींच लिया।
इस बच्चे को देख सीएम योगी आदित्यनाथ की चेहरे पर भी बड़ी मुस्कान आने के साथ ही उनकी आंखें भी चमक उठी। यह बच्चा सीएम योगी के बालस्वरूप(as a child) में पहुंचा था। जिसके मंच पर पहुंचते ही जोर-जोर से योगी-योगी के नारे लोग लगाने लगे।
मंच पर बैठे सभी नेता भी सीएम योगी के बालस्वरूप को देख उत्साहित हो गए। कुछ नेतओं ने बच्चे को गोद में उठा लिया। वहीं सीएम योगी भी बच्चे से कानों में गुफ्तगू करने लगे