उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भी omnicron वैरिएंट के प्रति सतर्क मोड में आ गया है. जिसके चलते प्रदेश सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है.
देहरादून. देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट (omicron) से लोगों में टेंशन बढ़ गई है. कोरोनावायरस के इस नए वेरिएंट को काफी घातक बताया जा रहा है. देश भर में इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही सभी राज्य भी अलर्ट मोड में है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भी omnicron वैरिएंट के प्रति सतर्क मोड में आ गया है. जिसके चलते प्रदेश सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है. आपको बता दें डब्ल्यूएचओ ने omnicron वैरिएंट को variant of concern घोषित किया है.जो तेजी से फैलने की क्षमता रखता है.
अडवाइजरी में कहा कि राज्य में कोविड-19 प्रबंधन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा। जिनमें सार्वजनिक स्थानों, कार्य स्थलों पर, परिवहन करते वक्त व्यक्तियों को मास्क पहनना जरूरी होगा। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तियों को समान दूरी का पालन करते हुए दूरी बनाए रखना जरूरी होगा। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकना गैरकानूनी रहेगा, इसके लिए दंड का भी प्रावधान किया गया है.
राज्य सरकार ने कोरोना दृष्टिगत सभी बहरी सीमाओं पर कोरोना की जांच शुरू कर दी है. बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. इसके चलते जौली ग्रांट एयरपोर्ट प्रशासन भी अलर्ट पर है. यहां टीमों को गठित किया गया है. और जांच शुरू कर दी गई है.