हरिद्वार से चुनाव लड़ने की लड़ाई , स्थानीय VS बाहरी पर आई

Lok Sabha elections are coming closer and political activities are continuously increasing in the Congress party. Now the slogan of local versus outsider has started regarding Haridwar Lok Sabha seat

हरिद्वार से चुनाव लड़ने की लड़ाई , स्थानीय VS बाहरी पर आई
JJN News Adverties

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) नजदीक आ रहे है और कांग्रेस पार्टी में भी राजनैतिक गतिविधियां लगातार तेज हो रही है | हरिद्वार लोकसभा (Haridwar Lok Sabha) सीट को लेकर अब स्थानीय वर्सेज बाहरी का नारा चलने लगा है |पिछले दिनों रुड़की(Roorkee) मे हुई हरिद्वार जिले के स्थानीय कांग्रेस के नेताओं की बैठक मे इस बात को कहा गया कि हरिद्वार मे इस बार स्थानीय नेता को मौका दिया जाना चाहिए ना की जिले से बाहर के किसी कॉंग्रेसी नेता को यहां पर थोपा जाए | कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पालीवाल (Former District President Sanjay Paliwal) ने इस बारे में बात करते हुए कहा की उनके अनुसार हरिद्वार इस बार स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी चाहता है | 

हरिद्वार मे स्थानीय और बाहरी की लड़ाई मे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत(Former Chief Minister Harish Rawat) भी कूद पड़े है | हरीश रावत ने फेसबुक पर इस मामले मे लम्बी चौड़ी पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने स्थानीय प्रत्याशी की मांग करने वालो को कहा है की हमारे प्यार मे कुछ खलनायक भी तो होंगे तभी तो फ़िल्म पूरी होगी और पहाड़ी तो मै हूँ ही , मुझे तो एक किलोमीटर दूर से ही लोग पहाड़ी कह देते हैं , साथ ही हरीश रावत ने कहा की मैंने हरिद्वार की बंजर ज़मीन को अपने पसीने और समझ से सींचने का काम किया और अब हरिद्वार कांग्रेस के लिए इतनी मजबूत ज़मीन हो गई है की कई लोगो को बिना हरिद्वार आए भी यहाँ से चुनाव लड़ना है  |

JJN News Adverties
JJN News Adverties