हरिद्वार स्थित योग गुरु स्वामी रामदेव के पतंजलि वैलनेस सेंटर में एक शख्स ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली
हरिद्वार पतंजलि वैलनेस सेंटर (Haridwar Patanjali Wellness Centre) से एक दुखद खबर सामने आ रही है। आपको बता दे हरिद्वार स्थित योग गुरु स्वामी रामदेव के पतंजलि वैलनेस सेंटर में एक शख्स ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वही, मृतक की पत्नी ने बताया की उसे पहले भी कई बार फांसी लगाने से रोका था। शुक्रवार सुबह के वक्त हुए इस हादसे से पूरे हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में हड़कंप मच गया। और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक यूपी के कासगंज का रहने वाला 42 साल का राजीव कुमार पिछले लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहा था इसी के चलते राजीव कुमार की पत्नी मानसिक रूप से बीमार पति को इलाज के लिए हरिद्वार पतंजलि योगपीठ लेकर आई थी। लेकिन शुक्रवार सुबह के वक्त अचानक राजीव कुमार ने पतंजलि वैलनेस सेंटर के तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सुसाइड की सूचना मिलते ही बहादराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल, शुक्रवार को हुए इस हादसे के बाद से पूरे पतंजलि योगपीठ में हड़कंप मच गया।