उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम, गिरेगा तापमान, पड़ेगी कड़ाके की ठंड !

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. देहरादून समेत ज्यादातर इलाकों में धूप और बादलों की आंख मिचौली जारी है. इससे न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है .

उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम,  गिरेगा तापमान, पड़ेगी कड़ाके की ठंड !
JJN News Adverties

WEATHER UPDATE: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. देहरादून समेत ज्यादातर इलाकों में धूप और बादलों की आंख मिचौली जारी है. इससे न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है. तो वही 24 घंटे में राज्य के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने नई भविष्यवाणी जारी कर दी है

आपको बता दें मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 3 नवंबर तक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. जिसके बाद मौसम बदल सकता है. दरअसल अक्टूबर के पहले दो हफ्तों के बाद से मौसम साफ है. जिससे दिन के तापमान में इजाफा हुआ है और ठंड में गिरावट आई है. लेकिन इस बार पश्चिम भिक्षु की गतिविधियां कम होने से रात के तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आई है. पर्वतीय इलाकों में हल्की सर्द हवाओं का असर जल्द शुरू हुआ, लेकिन मैदानी इलाकों में अभी भी न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री बढ़ा है बता दे अक्टूबर में राज्य में 35 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई, लेकिन इन दिनों तापमान सामान्य से ज्यादा है. इसके अलावा पर्वतीय इलाकों से लेकर तराई तक अभी भी सामान्य से कम ठंड पड़ रही है. हालांकि, आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties