भाई पर तमंचे से फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
भाई पर तमंचे से फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया। आरोपी पूर्व में गैंगस्टर के मामले में भी जेल जा चुका है।
कलियर थाना (Kaliyar police station) क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी मुराद अली ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें बताया कि उसका अपने भाई आबाद उर्फ बादु से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके चलते ही तीन अप्रैल को आबाद ने उसके घर में घुसकर गाली गलौज कर दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने हमला कर दिया।