बरेली के बहेड़ी शहर में तीन युवकों के किच्छा नदी में शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं तीनो युवकों की मौत से शहर में भी ग़म का माहौल है
बहेड़ी. बरेली के बहेड़ी शहर में तीन युवकों के किच्छा नदी में शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शवों के मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं तीनो युवकों की मौत से शहर में भी ग़म का माहौल है.
जानकारी के अनुसार बहेड़ी के तीनों दोस्त ज़ामिन, औसाफ़ और ज़ैनुल जिनकी उम्र करीब 15 से 17 साल है, तीनों मंगलवार की सुबह प्लैटिना मोटरसाइकिल से टहलने के लिए निकले थे. लेकिन देर शाम जब तीनों दोस्त घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों को उनकी चिंता हुई. परिजनों ने उन्हें रात भर काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने बहेड़ी थाने में तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
लेकिन बुधवार की सुबह सूचना मिली कि किच्छा नदी में तीन शव बरामद हुए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जानकारी मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए, और अपने बच्चों के शव देखकर उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया. घटना के बाद युवकों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, उनका कहना है बच्चों के पेट में भी पानी नहीं है, और नाक से खून बह रहा है. उनका कहना है किसी ने उनकी हत्या कर इन्हें नदी किनारे डाल दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.