काली फिल्म, हूटर और फर्जी स्टीकर लगाकर स्कॉर्पियो से जमा रहे थे रौब, पुलिस ने सिखाया सबक

रौब गालिब करने के लिए नई स्कॉर्पियो में हूटर और विधायक व ब्लॉक प्रमुख का स्टीकर लगाकर घम रहे आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के कुछ युवकों को श्यामपुर थाने की पुलिस ने कानूनी सबक सिखाया।

काली फिल्म, हूटर और फर्जी स्टीकर लगाकर स्कॉर्पियो से जमा रहे थे रौब, पुलिस ने सिखाया सबक
JJN News Adverties

रौब गालिब करने के लिए नई स्कॉर्पियो में हूटर और विधायक व ब्लॉक प्रमुख का स्टीकर लगाकर घम रहे आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के कुछ युवकों को श्यामपुर थाने की पुलिस ने कानूनी सबक सिखाया। ऑपरेशन लगाम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस (Police) ने उनकी गाड़ी सीज करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस एक्ट में उनका चालान कर दिया।

श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा (Shyampur police station chief Nitesh Sharma) ने चंडीघाट चौकी के पास चेकिंग करते हुए उत्तर प्रदेश नंबर की एक स्कॉर्पियों को रोका। जांच में वाहन पर काली फिल्म व अवैध हूटर लगे पाए गए। इतना ही नहीं, रौब गालिब करने के लिए वाहन पर स्कॉर्पियों पर फर्जी तरीके से विधायक और ब्लॉक प्रमुख के नाम के स्टीकर भी लगाए हुए थे।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties