उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, तेज रफ़्तार ट्रक ने दो भक्तों को उतारा मौत के घाट !!

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है शनिवार को श्रीनगर गढ़वाल के बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण हादसे में दो सिख श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, तेज रफ़्तार ट्रक ने दो भक्तों को उतारा मौत के घाट !!
JJN News Adverties

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को श्रीनगर गढ़वाल के बागवान क्षेत्र में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Badrinath National Highway) पर एक भीषण हादसे में दो सिख श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, दोनों श्रद्धालु हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) के दर्शन कर बाइक से लौट रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक ट्रक के नीचे फंस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। तो वही राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक बिद्याणी यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल निवासी रामकिशोर को हिरासत में ले लिया है। बहरहाल पुलिस (Police) ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर श्रीकोट स्थित बेस अस्पताल भिजवाए हैं। वही हादसे में शामिल ट्रक और बाइक को थाने लाकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मामले में लापरवाही से मौत की धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties