हरिद्वार रेलवे स्टेशन से आज गुरुवार को आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई , ट्रेन को हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Astha Special Train: हरिद्वार (Haridwar) रेलवे स्टेशन से आज आस्था स्पेशल ट्रेन(Aastha Special Train) अयोध्या(Ayodhya) के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन को हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक(Haridwar MPDr. Ramesh Pokhriyal Nishank) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन में रवाना होते ही राम भक्त भजनों पर झूमते नजर आए। जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन से 1350 यात्री रवाना हुए हैं।
इस दौरान डॉ. निशंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्र सरकार (Central government) का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि देशभर के राम भक्तों को रामलला के दर्शन के लिए जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं वह अपने आप में अतुलनीय हैं। रामलला (Ramlala)अपने जन्मस्थान पर विराजमान हुए हैं और उनके दर्शन के लिए देश भर के लाखों राम भक्त लालायित है।