हरिद्वार में एक दुखद दुर्घटना हुई है , आपको बता दे कि खराब मौसम के चलते हरिद्वार भेल मार्ग पर भगत सिंह चौक के पास पेड़ गिर गया। पुलिस के मुताबिक दो बहनें पेड़ की चपेट में आ गई।
Haridwar News:- हरिद्वार(Haridwar) में एक दुखद दुर्घटना हुई है , आपको बता दे कि खराब मौसम(bad weather) के चलते हरिद्वार भेल मार्ग पर भगत सिंह चौक के पास पेड़ गिर गया। पुलिस के मुताबिक दो बहनें पेड़ की चपेट में आ गई। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरी घायल है। बताया जा रहा है कि घायल लड़की को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।वहीं दोनों बहने टिबडी की रहने वाली है।जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान आंचल के तौर पर हुई है जबकि सोनिया घायल बताई जा रही है।
आपको बता दे कि हादसा भगत सिंह चौक(Bhagat Singh Chowk) के पास गांधी पार्क के निकट हुआ है। दोनों स्कूटी पर सवार थी तभी उन पर पेड गिर गया।इस दौरान अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक आंचल की पहले ही मौत हो चुकी थी। वहीं रानीपुर थानेदार कमल मोहन सिंह भंडारी ने बताया कि पेड को हटाया जा रहा है। पुलिस टीम अस्पताल में पहुंच गई है। जहां घायल को हायर सेंटर(Higher Center) भेजा जा रहा है। उसकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।