Union Transport and Highways Minister Nitin Gadkari reached Haridwar on Tuesday. After reaching Haridwar, he inaugurated and laid the foundation stone of 30 NH projects worth Rs 4,755 crore.
केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार (Haridwar) पहुंचकर उन्होंने 4,755 करोड़ रुपये की 30 एनएच परियोजनाओं (NH projects) का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी(PM Modi) के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड(Uttarakhand) के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से उत्तराखंड की सड़क कनेक्टिविटी को नई मजबूती मिलेगी |सीएम धामी ने कहा केंद्रीय मंत्री ने न केवल सड़कों से देश को जोड़ा बल्कि कई संस्कृति और सभ्यता को भी जोड़ा है। विकास का नया अध्याय शुरू किया गया है। राज्य आध्यात्म की भूमि तो है ही अब विकास की भूमि के रूप में पहचान बनी है। चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में जहां कम यात्री आते थे आज सड़कों के जाल बिछने से 56 लाख यात्री आए हैं। सीएम धामी ने कहा ऑल वेदर रोड(All weather road) इसमें महत्वपूर्ण पहल है।