हरिद्वार के रूडकी हाइवे पर चलती बेलैनो कार में भयंकर आग लग गई । जिससे कुछ समय में ही पूरी कार धू-धूकर जलने लगी
Car caught fire in Roorkee Highway; हरिद्वार के रूडकी हाइवे पर चलती बेलैनो कार में भयंकर आग(Fierce Fire) लग गई । जिससे कुछ समय में ही पूरी कार धू-धूकर जलने लगी। मिली जानकारी के मुताबिक कार में आग लगने पर कार में सवार लोगों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई।
तो वही पूरे हादसे की वजह अचानक टायर फटना सामने आई है जिसके चलते ही वाहन अनियंत्रित होकर किनारे पुल से टकरा गया और वाहन में आग लग गई । पूरा मामला रुड़की(Roorkee) के सिविल लाइन थाना इलाके के सोनाली पुल के रणपुरा जोरासी का है । बहरहाल इस पूरे हादसे के बारे मे मुजफ्फरनगर के तेजलहेडा निवासी कार चालक ने जानकारी देते हुए बताया की इस पूरे हादसे की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया ।