Uttarakhand : पॉलीथिन बनाने वाली फैक्टरी में लगी भयंकर आग

मुंडयाकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पॉलिथीन बनाने की कंपनी में कल देर रात करीब 10 बजे धमाकों के साथ भीषण आग लग गई।

Uttarakhand : पॉलीथिन बनाने वाली फैक्टरी में लगी भयंकर आग
JJN News Adverties

Uttarakhand : मुंडयाकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पॉलिथीन बनाने की कंपनी में कल देर रात करीब 10 बजे धमाकों के साथ भीषण आग लग गई। कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही आग की लपटों(flames of fire) से हड़कंप मच गया। 10 से अधिकमुंडयाकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पॉलिथीन बनाने की कंपनी में कल देर रात करीब 10 बजे धमाकों के साथ भीषण आग लग गई।आग पर काबू पाने का प्रयास करती रहीं। आसपास दर्जन भर अन्य फैक्टरियों को आग चपेट में ले सकती है इसलिए उन्हें खाली करा दिया गया है।मंगलौर कोतवाली(Mangalore Kotwali) क्षेत्र में उत्तम शुगर मिल के सामने स्थित इंडस्ट्रियल एरिया बागला पॉली फिल्म्स(Industrial Area Bagla Poly Films) नाम से काफ़ी साल से स्थापित फैक्टरी है। रविवार रात को अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि छुट्टी के चलते अधिकांश कर्मचारी नहीं थे। जो अंदर थे वे बाहर की ओर दौड़ पड़े। सुरक्षाकर्मियों ने आग लगने  की सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद दमकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया, लेकिन देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी और लापटें असमान में उठने लगीं। तभी धमाके शुरू हो गए। आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग का विकराल रूप देख आसपास से दमकल की दस गाड़ियां बुलाई गईं। सूचना मिलने पर  मंगलौर पुलिस(Mangalore Police) की टीम भी पहुंच गई। आनन फानन में आसपास की कंपनी के कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया। आग बुझाने का काम जारी है। आसपास की कंपनियों की बिजली काट दी गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties