Bulldozer action has been seen once again in Uttarakhand. 85 illegal constructions were demolished with bulldozers on both sides of the highway in Salempur village of Haridwar.
उत्तराखंड (Uttarakhand) मे एक बार फिर बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली है। हरिद्वार(Haridwar) के सलेमपुर गांव में हाईवे के दोनों तरफ बुलडोजर से 85 अवैध निर्माणों (illegal constructions) को ध्वस्त किया गया। सिंचाई विभाग (Irrigation Department) की अधिशासी अभियंता मंजू डैनी (Executive Engineer Manju Danny) की सख्ती के चलते गुरुवार को संयुक्त टीम ने सलेमपुर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।
कुछ स्थानों पर टीम को हल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद कार्रवाई जारी रही।कार्यवाही के दौरान पीडब्ल्यूडी (PWD) के सहायक अभियंता कीर्तिवर्धन नेगी (Assistant Engineer Kirtivardhan Negi), नायब तहसीलदार(Naib Tehsildar) सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।