उत्तराखंड.. GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल की 10 दुकानों पर एक साथ छापेमारी !!

हरिद्वार के शिवालिक नगर क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब  GST विभाग ने एक साथ 10 मोबाइल की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की

उत्तराखंड.. GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल की 10 दुकानों पर एक साथ छापेमारी !!
JJN News Adverties

हरिद्वार के शिवालिक नगर क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब  GST विभाग ने एक साथ 10 मोबाइल की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। ये कार्रवाई SIB यूनिट रुड़की के जॉइंट कमिश्नर के निर्देश पर की गई। जानकारी के मुताबिक जीएसटी विभाग को बीते कई महीनों से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ दुकानदार बिना बिल के कारोबार कर रहे हैं और बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी कर रहे हैं। इन्हीं शिकायतों की पुष्टि के लिए विभाग ने सघन निगरानी के बाद मंगलवार को एक सुनियोजित अभियान के तहत ये कार्रवाई की।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ दुकानों में भारी मात्रा में बिना बिल के सामान पाया गया है। इसके अलावा, कई दुकानों में पिछले सालों का टैक्स विवरण संदिग्ध पाया गया , जिसे लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय व्यापार मंडल ने इस छापेमारी पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन व्यापारियों में इस कार्रवाई को लेकर चिंता का माहौल स्पष्ट देखा जा सकता है। बता दें ये कार्रवाई न केवल टैक्स प्रणाली की पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि इससे उन व्यापारियों को भी चेतावनी मिलेगी जो अवैध तरीके से व्यापार कर रहे हैं

JJN News Adverties
JJN News Adverties