उत्तराखंड में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। राज्य में रविवार को 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमित मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं।
Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में कोरोना वायरस(corona virus) तेजी से पैर पसार रहा है। राज्य में रविवार को 17 लोग कोरोना संक्रमित(corona infected) पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग(health Department) के मुताबिक संक्रमित मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। जो होम आईसोलेशन(home isolation) में रहकर अपना इलाज कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देहरादून(dehradoon), हरिद्वार(haridwar), ऊधमसिंह नगर(udham singh nagar) जिले में कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं। बीते 5 दिनों में प्रदेश में कोरोना के 76 मरीज मिल चुके हैं। राज्य में कोरोना की संक्रमण दर(infection rate) 5 प्रतिशत से ऊपर पहुँच चुकी है।
राज्य में इस साल अब तक कोरोना के 260 संक्रमित मामले मिल चुके हैं। हालांकि इनमें से 95 प्रतिशत से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। उत्तराखंड कुछ समय पहले कोरोना मुक्त हो चुका था। लेकिन पिछले एक हफ्ते से कोरोना वायरस ने फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। शुरुआत में तो रोजाना दो-चार केस ही मिल रहे थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढऩे लगी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक(director general of health) ने सभी जिलों में एडवाइजरी(advisory) जारी कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने की अपील की है। कोरोना वायरस तेजी से हवा के जरिया फैलता है ऐसे में लोगों को छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल या टिश्यू का इस्तेमाल करने करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को नियमित रूप से हाथ धोने और लोगों से हाथ मिलाने से भी परहेज करने की सलाह दी है।