लक्सर के भीकम्पुर गांव में रात लगभग 10 बजे पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद में 18 साल के सौरभ पर उसके पड़ोसी 60 वर्षीय गोवर्धन ने तेज़ाब फेंक दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया
हरिद्वार के लक्सर (Laksar) से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जिसने दीवाली की खुशियों के बीच क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा कर दी | लक्सर क्षेत्र के भीकम्पुर गांव में रात लगभग 10 बजे पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद में 18 साल के सौरभ पर उसके पड़ोसी गोवर्धन ने तेज़ाब (Acid) फेंक दिया जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया
इस घटना के बाद गुस्साए युवक के परिजन और ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की, जिसके बाद आरोपी को पुलिस (police) के हवाले कर दिया गया | पीड़ित युवक को गंभीर हालत में हरिद्वार के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोकने (Kotwali in-charge Rajiv Rokne) ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जांच के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी |