उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर एक बार फिर फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा (Khanpur Assembly) सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार (MLA Umesh Kumar) के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर एक बार फिर फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बीते दिन तड़के करीब 3 बजे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने कार्यालय पर कई राउंड गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
बता दें इस मामले में विधायक के निजी सहायक जुबैर काजमी ने पलिस को शिकायत सौंपी है। काजमी ने पुलिस (Police) को बताया कि बदमाशों ने अचानक कार्यालय पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिससे वहां मौजूद कर्मचारी डर गए। काजमी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। लगातार हो रही इन फायरिंग की घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है साथ ही इन घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं |