उत्तराखंड: यहां मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से बाइक सवार ने लूटी चेन

हरिद्वार में आज सुबह शिवालिक नगर स्थित लीलावती अस्पताल के पास मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला से बाइक सवार बदमाश ने सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गया।

उत्तराखंड: यहां मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से बाइक सवार ने लूटी चेन
JJN News Adverties

HARIDWAR NEWS-: हरिद्वार (Haridwar) में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब शहर की पॉश कॉलोनियों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। आज सुबह शिवालिक नगर स्थित लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) के पास मॉर्निंग वॉक (morning walk) पर निकली एक महिला से बाइक सवार बदमाश ने सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गया।

महिला ने तुरंत शोर मचाया…लेकिन तब तक आरोपी तेजी से भाग चूका था। पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल सकती है। घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है। खास बात यह है कि पुलिस ने एक दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर यह दावा किया था कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग पूरी तरह निश्चिंत रहें। लेकिन दिनदहाड़े इस वारदात ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष है। कॉलोनीवासियों ने मांग की है कि क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए…ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी के अनुसार, बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, और जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties