गोवर्धन पूजा और भैय्यादूज के त्योहारी सीजन में रुड़की रोडवेज डिपो की आमदनी में बंपर बढ़ोतरी हुई है। पिछले तीन दिनों में डिपो ने 25 लाख रुपये से अधिक की आमदनी दर्ज की है,
हरिद्वार: गोवर्धन पूजा और भैय्यादूज के त्योहारी सीजन में रुड़की रोडवेज डिपो (Roorkee Roadways Depot) की आमदनी में बंपर बढ़ोतरी हुई है। पिछले तीन दिनों में डिपो ने 25 लाख रुपये से अधिक की आमदनी दर्ज की है, जिससे डिपो और परिवहन निगम का राजस्व दोनों बढ़ा है।
स्टेशन अधीक्षक अमिता सैनी (Station Superintendent Amita Saini) ने बताया कि त्योहारी सीजन के दौरान डिपो की बसों को अतिरिक्त फेरे दिए गए थे…जिससे आमदनी में इजाफा हुआ। गोवर्धन पूजा के दिन डिपो की आमदनी 8 लाख रुपये से अधिक रही, वहीं भैय्यादूज पर यह बढ़कर करीब 9 लाख रुपये तक पहुंच गई। पिछले शुक्रवार की आमदनी भी 8 लाख रुपये से ज्यादा रही। रोडवेज कर्मचारी यूनियन के शाखा अध्यक्ष अजय सैनी ने बताया कि त्यौहार बीत जाने के बाद भी निगम ने सितंबर माह का वेतन जारी नहीं किया है। इससे कर्मचारियों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अजय सैनी ने कहा कि डिपो के कर्मचारी लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं…जिससे डिपो की आमदनी और राजस्व में वृद्धि हो सके, लेकिन कर्मचारियों की समस्याओं पर निगम की ओर से अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।