उत्तराखंड.. तिलक लगाकर पहुंची छात्रा, शिक्षिका ने किया क्लास से बाहर और फिर ?

ऋषिकेश में बीते बुधवार को शहर के एक विद्यालय में आठवीं की छात्रा तिलक लगाकर स्कूल पहुंची थी।

उत्तराखंड.. तिलक लगाकर पहुंची छात्रा, शिक्षिका ने किया क्लास से बाहर और फिर ?
JJN News Adverties

HARIDWAR NEWS; ऋषिकेश में बीते बुधवार को शहर के एक विद्यालय में आठवीं की छात्रा तिलक लगाकर स्कूल पहुंची थी। इस दौरान एक शिक्षिका ने छात्रा को कक्षा से बाहर कर तिलक साफ कर कक्षा में आने को कहा जिस पर छात्रा तिलक साफ कर कक्षा में बैठ गई । स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्रा ने ये बात अपने परिजनों को बताई।मामले की जानकारी मिलने के बाद बृहस्पतिवार को परिजन राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों के साथ विद्यालय पहुंचे और प्रधानाचार्य का घेराव किया। इस दौरान इन संगठनो के कार्यकर्ताओं ने शिक्षिका की ओर से लिखित माफी मांगने की मांग करते हुए करीब आधे घंटे तक विद्यालय परिसर में विरोध जताया। बाद में प्रधानाचार्य ने घटना पर खेद जताते हुए भविष्य में ऐसा दोबारा ना होने का आश्वासन दिया | वहीं इस बारे में बात करते हुए राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने कहा कि हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का प्रयास किया गया तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties