प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश या गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है.
प्रदेश में ठंड अब गुजरने लगी है और इन दिनों गर्मियों ने दस्तक दे दी है. अक्सर स्थानों का मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश या गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है.
कुमाऊं मंडल में 19 मार्च को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बारिश की हल्की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। खासकर बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
कुमाऊं के बाकी पर्वतीय क्षेत्रों में चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ ओलावृष्टि होने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।