प्रदेश सहित ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में भी वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया गया। योजना का शुभारंभ करने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल तहसील परिसर में पहुंचे।
प्रदेश सहित ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में भी वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया गया। योजना का शुभारंभ करने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल तहसील परिसर में पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए। वहीं जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि ऋषिकेश तहसील अंतर्गत वात्सल्य योजना का लाभ लेने के लिए 57 आवेदन आए हैं, जिनमें से 35 आवेदन स्वीकृत हुए। 35 लाभर्थियों के खाते में जनपद से डायरेक्ट लाभ राशि आज ही ट्रान्सफर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि वात्सल्य योजना 22 मार्च 2022 तक लाभार्थी आवेदन कर सकते हैं।